नोएडा, अक्टूबर 3 -- दादरी, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर स्थित विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन की ओर से पूरी फीस वापस न करने पर शुक्रवार को बी फार्मा के छात्रों ने हंगामा किया। आरोप है कि कॉलेज को विश्वविद्यालय से बीफार्मा की मान्यता नहीं मिली थी। इसके बावजूद कॉलेज ने छात्र करीब 120 छात्रों के दाखिले ले लिए और एक साल बाद मान्यता न होने की बात बताई। इससे छात्रों के दो वर्ष खराब हो गए क्योंकि छात्रों को चालू सत्र में भी दाखिला नहीं मिला। आरोप है कि अब कॉलेज इन छात्रों की फीस वापस करने के लिए तैयार नहीं है, जिसको लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, कॉलेज में प्रदर्शन की जानकारी पर पुलिस पहुंची और किसी तरह छात्रों को शांत किया गया। अब छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली में शिकायत दी है। दरअसल, विश्वे...