एटा, नवम्बर 8 -- शनिवार को एटा शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक पूर्व सांसद सत्या बहन के गांधी मार्केट स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. आजाद बेग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विधान परिषद चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। पूरी शक्ति से जुट जाएं और जीत सुनिश्चित करें। पूर्व सांसद सत्या बहन ने कहा कि यह चुनाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपनी जमीनी मुहिम का आगाज कर दिया है। शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा कि एटा शहर कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। बैठक में रामकुमार सक्सेना पीसीसी, राजपाल वर्मा, अशोक पाल प्रधान, सुनील गौतम एडवोकेट, संजीव गुप्ता, दिनेश यादव, ज्योति सोलंकी एडवोकेट, सुलेखा यादव, दिनेश सागर, आ...