नई दिल्ली, जून 8 -- प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों के लिए दिल्ली नगर निगम सुनहरा मौका लेकर आया है। करदाताओं की सुविधा के लिए एमसीडी ने अपने 12 जोन में 120 संपत्ति कर शिविर आयोजित किए हैं। नगर निगम ने संपत्ति मालिकों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य संपत्ति मालिकों को टैक्स जमा करने में मदद करना और संपत्ति कर माफी योजना 2025-26 संपत्ति कर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ पहुंचाना है। एमसीडी ने कहा कि शिविरों में लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो इस योजना में बढ़ती रुचि को दर्शाता है। लोगों की प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर नगर निगम ने आने वाले दिनों में ऐसे और शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। बयान में कहा गया है कि SUNIYO के तहत संपत्ति के मालिक वित्तीय वर्ष 2019-20 तक...