रुद्रपुर, जनवरी 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में इलेक्ट्रिकल उपकरण बेचने के नाम पर 26.58 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पूरी रकम लेने के बावजूद माल पूरा नहीं भेजा गया और बाद में आरोपी ने फोन बंद कर दिया। संपर्क करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने हैदराबाद की फर्म के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किच्छा रोड बिगवाड़ा स्थित मैसर्स रजा हैवी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मालिक आसिम रजा ने बताया कि उनकी फर्म औद्योगिक इलेक्ट्रिकल उपकरणों की आपूर्ति के साथ ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन का कार्य करती है। फर्म को पुराने उपयोग के इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर, ट्रांसफॉर्मर ऑयल, एल्यूमिनियम केबल स्क्रैप, टरबाइन अल्टीनेटर, इलेक्ट्रिकल पैनल और मोटर की आवश्यक...