पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। पूरनपुर के शेरपुर कला मे छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने परिवार को नशा सुंघाकर सोने चांदी के आभूषण और लाखों की नकदी चोरी कर ली। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला के मोहल्ला नौगवां के रहने वाले गुड्डू पुत्र कलमे अहमद सब्जियों के पौध विक्रेता है। बुधवार रात गुड्डू परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर में सो गए। देर रात छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखा दो तोला सोने के आभूषण, एक जोड़ी चांदी की पायल और लगभग चार लाख रुपए चोरी कर लिए। सुबह गुड्डू की बेटी सो कर उठी तो उसने सामान बिखरा देखकर अपने माता-पिता को जगाया। गुड्डू के घर में नशीला इंजेक्शन और रुमाल पड़ा मिला। सूचना पर सीओ डॉक्टर प्रतीक दहिया और को...