पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर। मोहर्रम का त्यौहार शांति सौहार्द के साथ मनाया गया। नगर में जगह-जगह लंगर किया गया। इमाम हुसैन की याद में मौलाना अलीजान की दुकान नूरी वॉच हाउस पर जिक्र शहीदे आजम ब उनवान फातिमी के फूलों की महक दश्ते करबला में का आयोजन हुआ। जिसमें मौलानाओं ने हजरत इमाम हुसैन कर्बला के मैदान का जिक्र किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में फातिहाख्वानी की। लंगर रविवार की शाम तक जारी रहे। कर्बला में गमगीन माहोल में तजियों को सुपुदेखाक किया गया। इस दौरान वहां पर मेला भी लगा। बच्चों ने जमकर खरीददारी की। देर रात तक शहर की स्टेशन रोड पर कार्यक्रमों और ताजियों को ले जाने का दौर जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...