पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत/पूरनपुर। सड़कों के बाद अब जिले में दो अहम पुलों की मरम्मत कार्य के लिए 1.50 करोड़ की धनराशि मंजूर हो गए हैं। अब पूरनुपर क्षेत्र के चार पुलों का जीर्णोद्धार होने की आस पूरी होने जा रही है। जिससे आगामी मानसून के दिनों में असुविधा नहीं होगी और वाहन फर्राटा भरते हुए आ जा सकेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने जन आकांक्षाओं को भांपते हुए पुरनपूर क्षेत्र के अंतर्गत इकोत्तरनाथ जाने वाले मार्ग पर गोमती पुल को पिछले दिनों देखा था। पूरनपुर बंडा हाईवे पर घुंघचाई से पहले गुलडिया भूप सिंह से एकोत्तर नाथ मार्ग के किमी. तीन में गोमती नदी पर स्थित दीर्घ सेतु के मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य के लिए पिछले दिनों प्रस्ताव दिया गया था। साथ ही गोपालपुर में चंदौखा के किमी. दो में गोमती नदी पर स्थित दीर्घ सेतु की मरम्मत एवं सुरक...