पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- पीलीभीत/पूरनपुर। हिटी मंडी में लगे धान क्रय केंद्रों पर तौल प्रक्रिया की सुस्ती के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश का पूर्वानुमान होने के बाद भी प्रशासन की ओर से मंडी में खुले में पड़े धान को सुरक्षित करने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए। ऐसे में बारिश से किसानों का वहां पड़ा धान भींग गया। कई किसानों की मेहनत की फसल पानी में नहाने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। मंडी समिति में लगे केंद्रों पर धान बिक्री के लिए किसानों के आने का क्रम लगातार बना हुआ है। यहां पर नमी का खेल बताकर किसानों को सुखाने के लिए कह दिया जाता। यही नहीं टोकन भी नहीं दिया जाता। ऐसे में किसान मंडी में डेरा जमा लेते हैं। किसानों का कहना है कि वे रविवार शाम से ही मंडी में डेरा डाले हुए हैं। तौल काफी सुस्त गति से चल रही है। इसी बीच बारि...