पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सिटी स्थित प्राचीन मंदिर में माँ पूरण देवी की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में पर्यटकीय विकास को लेकर पर्यटन विभाग की टीम के साथ विधायक विजय खेमका ने मंदिर परिसर स्थल का निरीक्षण किया। पूर्णिया सिटी स्थित पूरण देवी मंदिर को राज्य सरकार की योजना के तहत Rs.34.50 करोड़ की लागत से पर्यटक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में कार्य शुरू होना है। योजना को धरातल पर उतारने के लिए पटना से आई पर्यटन विभाग की कार्यपालक अभियंता टीम के साथ विधायक विजय खेमका ने मंदिर सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में स्वीकृत योजना के नक्शा, डिजाइन का अवलोकन किया। भव्य मुख्य गेट, ग्रीन पार्क, एक हजार फीट लम्बा फुट ओवर ब्रीज, केफटेरिया, जी टू गेस्ट हाउस, 2 टॉयलेट ब्लाक , डीलक्स शौचालय 4, डाइनिं...