सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में श्री गणेश पूजा समारोह का उत्सव धूमधाम से मनाये जाने का सिलसिला बुधवार की रात से शुरू हो गया। पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है । जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय मय हो गया है। डुमरियागंज कस्बा सहित बहेरिया, भड़रिया, भवानीगंज, धनुवाडीह आदि गावों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जा चुकी है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश व प्रतिमा स्थापना के बाद विध्नहर्ता का पूजा अर्चना कर सामूहिक आरती हुई। भड़रिया में गणेश पूजा समारोह में विजय मिश्रा ने बताया कि भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। सनातन धर्म में किसी भी नए काम को प्रारंभ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश की पूजा करने के बाद प्रारंभ ह...