गोड्डा, जनवरी 23 -- तस्वीर 08 में ग्राम दुद्धीचक में बिठाई जाती है सरस्वती की एकमात्र प्रतिमा मेहरमा, एक संवाददाता: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसबा के गांव दुधीचक में प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ संपन्न होने तक गांव में कोई भी अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं करता। यह परिपाटी वर्षों से चली आ रही है। जिसका पालन गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष सभी श्रद्धा पूर्वक करते हैं। पूजा के दौरान पूरा गांव वहां उपस्थित रहता है। पूरे विधि विधान से मां शारदे की पूजा के पश्चात प्रसाद ग्रहण कर ही ग्रामवासी अपने-अपने घरों की ओर लौटते हैं।ज्ञात हो कि इस गांव में केवल एक ही प्रतिमा बिठाई जाती है, और मां सरस्वती के प्रति अगाध आस्था के कारण बाहर निवास करने वाले नौकरी पेशा नवयुवक होली, दीपावली, दुर्गा पूजा एवं छठ की बजाय इस पूजा में सम्मिलित होने अवश्य ...