गिरडीह, सितम्बर 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि। आसन्न दशहरा को लेकर दुर्गा पूजा समितियां सक्रिय हो गई है। समितियां पुनर्गठित हो रही है। तैयारियों का खाका तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रखंड के ऐतिहासिक सार्वजनिक दुर्गा मंडप मिर्जागंज, बदडीहा के प्रांगण में शुक्रवार देर शाम बैठक कर समिति को पुनर्गठित किया गया। बैठक में मिर्जागंज, बदडीहा, जगन्नाथडीह, मिश्रडीह के गणमान्य समाजसेवियों, युवकों ने समिति को पुनर्गठित करते हुए रंजीत कुमार साव को अध्यक्ष, बिजय कुमार चौरसिया को महासचिव सह मीडिया प्रभारी, नीरज गुप्ता को महासचिव, सदानंद साव को सचिव, संतोष साव को कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया। बैठक में विजय कुमार साव को संयुक्त सचिव, रंजीत कुमार को उपसचिव, सुनील कुमार वर्मा, रंजन कुमार साहा, अशोक वर्मा को उपाध्यक्ष, रवि राजा, पंकज साव को मीडिया प्रभारी, ...