मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि दुर्गा पूजा समितियों को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के द्वारा कैबिनेट से पास नियमावली के अनुसार जो भी गाइडलाइन दिया गया है उसे हर हाल में पालन करना पड़ेगा। वे मंगलवार को शांति समिति की बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का भी निर्देश दिया। स्थानीय थाना से बिना अनुमति लिए जुलूस निकालने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर कई सुझाव दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विसर्जन जुलूस को पुलिस स्कोर्ट करेगी। ड्रोन कैमरे एवं वीडियो ग्राफी द्वारा जुलूस की निगरानी की जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्द...