बलिया, अक्टूबर 1 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से उलझना एसओ उभांव राजेंद्र प्रसाद सिंह को भारी पड़ गया। बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाते हुए समिति के सदस्यों ने आंदोलन शुरु कर दिया। इसके बाद एसपी ने राजेंद्र को रात में ही लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर आईजीआरएस सेल के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल को उभांव का नया थानेदार बनाया गया है। कस्बा के कृषि मंडी के पास इंडियन क्लब की ओर से दुर्गा पंडाल बनाया गया है। मंगलवार की देर शाम पंडाल के पास सड़क दुर्घटना हो गयी। इसकी जानकारी होने के बाद एसओ उभांव राजेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गये। समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष ने कुछ सिपाहियों के साथ इंडियन क्लब के कुछ सदस्यों की पिटाई कर दी। इससे नाराज समिति के लोगों ने पंडाल की लाइट बंद कर धरने पर बैठ गये...