पाकुड़, सितम्बर 23 -- अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में आग बुझाने की विधि बताया। अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि यदि आग लगती है तो अफरातफरी नही करना है। बताया कि गैस सिलिडर में आग लग जाने पर मोटे कपड़ा को पानी में भिगोकर उक्त सिलिडर को चारों तरफ से ढक कर आग को बुझाया जा सकता है। इसको लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र का रहना आवश्यक है। किसी भी विकट परिस्थिति में धैर्य के साथ आग को काबू में करने का प्रयास करना चाहिए। इसको लेकर पूजा कमिटी के सदस्यों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों के बीच आज से बचाव का रक्षात्मक सलाह पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर महेशपुर थाने के एसआइ दीपक कु...