आरा, नवम्बर 2 -- -सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को दबोचा -नाबालिगों में एक घर से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद -सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के बबुरा थाने की पुलिस ने तमंचे पर डिस्को करने में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तीनों को पकड़ा गया है। इनमें एक के घर से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। तीनों बबुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं, जिन्हें शनिवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।‌ पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि दो दिन पूर्व पूजा समारोह में तीनों नाबालिगों की ओर से हथियार लहराते और नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सत्यापन के क्रम में पता चला कि वीडियो बबुरा थाना क...