बक्सर, जनवरी 20 -- निर्णय प्रशासन द्वारा तय मानकों का पालन करना होगा नया भोजपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठक डुमरांव, संवाद सूत्र। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर नया भोजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने की। इसमें पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा आस्था और ज्ञान का पर्व है, इसे मर्यादा और अनुशासन के साथ मनाया जाए। स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के अश्लील, भड़काऊ या आपत्तिजनक गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी पूजा पंडालों को समय पर लाइसेंस लेना...