लोहरदगा, जनवरी 20 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ छंदा भट्टाचार्य, सीओ शीला कुमारी, थाना प्रभारी कुंदन रवानी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। इसमें बीडीओ ने कहा कि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रयास करें। मूर्ति विसर्जन के दिन वॉलंटियर रखे। ताकि पूजा में शामिल छोटे बच्चों सहित अन्य गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सीओ ने कहा कि पूजा में तेज ध्वनि वाले डीजे के इस्तेमाल से परहेज करें। इसके साथ ही कोई जाति धर्म को ठेस पहुचाने वाला गाना बिल्कुल नहीं बजायेँ। थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें। समाज के गणमान्य लोग अपने शरारती तत्व पर नजर रखें। प्रशासन की ओर से सभी पूजा पंडाल में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र उरांव, शरत कुमार...