प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- मानिकपुर। नगर पंचायत मानिकपुर भरचक में सजाए गए नवदुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुजारी राम नारायण मिश्र ने पहले आदिशक्ति मां जगदम्बा की विधि विधान से पूजन अर्चन, आरती कराई। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कलाकारों ने शिव तांडव, शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य समेत अनेक भक्तिमय प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्यारेलाल पटेल, राकेश पटेल, कमलेश पटेल, सुन्दर लाल, संतलाल, राम मूरत पटेल, मुन्ना लाल पटेल, लालजी, त्रिभुवन कुमार, दिलीप कुमार, जितेन्द्र, शिव सागर, अभय, आदित्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...