गाजीपुर, अगस्त 28 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार रात से गणपति उत्सव की धूमधाम से शुरुआत हो गई। भक्तों ने घरों और सार्वजनिक पंडालों में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। देर रात तक पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का क्रम चलता रहा, वहीं गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। सुबह से ही गणेश प्रतिमाओं को पंडालों में ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। कुछ स्थानों पर बुधवार सुबह व शाम को विधिपूर्वक पूजन कर प्रतिमाओं का पट खोला गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी को गणेश जी का अवतरण हुआ था। उन्हें विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि के दाता के रूप में पूजा जाता है। सनातन परंपरा में गणेश जी की पूजा से जीवन के समस्त कष्टों और वि...