कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां के दूसरे स्वरूप ब्रम्हचारिणी का दर्शन-पूजन किया। जिलेभर के पूजा पंडालों में भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन शाम होने के बाद आरती के साथ शुरू हो गया। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन गांवों व कस्बों में बनाये गए पूजा पंडालों में मां को कलाकारों द्वारा ब्रम्हचारिणी स्वरूप में सजाया गया। सुबह से ही महिला-पुरुष भक्त मां के पूजन को पंडालों में डटे रहे। पूजन-अर्चन का सिलसिला दिनभर पूजा पंडालों में चलता रहा। इसके बाद शाम को आठ बजे आरती का आयोजन किया गया। आरती के बाद गंवई व शहरी कलाकारों द्वारा भक्तिगीतों के कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ। म्योहर स्थित ग्राम प्रधान विमला देवी के दरवाजे पर बने पूजा पंडाल में मंगलवार से स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन भी नारद मोह की लीला के साथ शुरू कया ग...