जौनपुर, सितम्बर 17 -- रामनगर। नेवढ़िया थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने लोगों से त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पंडाल में 10-10 वालेंटियर नियुक्त किए जाएं। जो हमेशा तत्पर रहें और उनका नाम थाने पर उपलब्ध करा दें। उन्होंने डीजे संचालकों को निर्देश दिया कि थाने पर सूचना देकर ही मूर्ति स्थापना और मूर्ति विसर्जन के समय डीजे बजाएं। विवादित गाने किसी भी कीमत पर नहीं बजाए जाएंगे। उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों को सलाह दी कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था करें। इस मौके पर एसआई शिवशंकर सिंह, शुभम सिंह, राकेश जायसवाल, बसंत जायसवाल, लवकुश तिवारी, नरेन्द्र शुक्ला सहित अन्...