चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर नगर परिषद भवन कार्यालय परिसर में शुक्रवार की देर शाम केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति के निर्णय अनुसार विभिन्न पंडालों की समस्याओं के समाधान को लेकर पांच सदस्यों की टीमों का गठन किया गया। इनमें समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को शामिल किया गया है। प्रत्येक टीम में चार पूजा पंडालों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम के सदस्य नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ ही सक्रिय हो जाएगी और विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पूजा समितियों के पदाधिकारी के साथ बैठक कर उनसे संबंधित समस्याओं को चिह्नित करेंगी। इसके बाद संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निवारण किया जाएगा। यह टीमें नवरात्रि से लेकर विसर्जन तक सक्रिय रहेंगी। समिति के अध्यक्ष सह विधायक ...