पूर्णिया, जनवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरस्वती पूजा पर हुड़दंग मचाने वालों पर इस बार पुलिस सख्त नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस को काफी अलर्ट मोड में रखा गया है। यही कारण है कि पूजा पंडालों का सत्यापन इस बार पहले से शुरू कर दिया गया है। वैसे तो हर पूजा पंडाल पर नजर रखने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने निर्देश दिया है, परन्तु थाना स्तर पर संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। इन स्थानों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक के जरिए पुलिस वाले सरस्वती पूजा के दौरान सामाजिक सद्भाव कायम रखने की अपील कर रहे हैं। -डीजे पर बजने वाले द्विअर्थी गीतों से बिगड़ता है माहौल: -प्रशासन की सख्ती का ही नतीजा है कि अब जबरन चंदा वसूलने की प्रथा करीब- करीब बंद हो गई है। परन्तु डीजे की कानफाडू आवाज में बजने वाले द्विअर...