नई दिल्ली, जनवरी 23 -- हिंदू धर्म में रोजाना पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व होता है। घर में नियमित रूप से पूजा-पाठ करना लगभग हर जगह की परंपरा है। जब हम मंदिर जाते हैं तो कई तरह की चीजें सोचते हैं कि किस भगवान के पास पहले प्रसाद चढ़ाना है या फिर हर एक चीज को लेकर काफी कुछ सोचते हैं। ठीक इसी तरह पूजा घर में भी हमें कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि मंदिर किस दिशा में होना चाहिए, आरती थाली को कहां रखना है या फिर पूजा करने का सही तरीका क्या है? इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि पूजा घर में सबसे पहले किस भगवान को फूल चढ़ाना चाहिए? अगर हर एक चीज का ध्यान रखा जाए तो पूजा को सही माना जाता है।सबसे पहले करें इनकी पूजा मान्यता के हिसाब से पूजा घर में सबसे पहले गणेश भगवान को पूजना चाहिए और उन्हें ही सबसे पहले फूल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद ही बा...