अररिया, अक्टूबर 1 -- 24 घंटे अधिकारियों की टीम रहेगी मौजूद पूजा पंडाल के समीप विभाग ने बनाया सेल्फी पॉइंट फारबिसगंज, एक संवाददाता। नवरात्रि के दौरान मूर्ति पंडाल,मेला तथा मूर्ति विसर्जन में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया है। इसके अलावे कंट्रोल रूम भी बनाया गया है,जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। उक्त जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश प्रियदर्शी ने देते हुए बताया कि पूजा के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए जारी टोल फ्री नंबर 9264440712 तथा 7763815513 किया गया है। यह नंबर कंट्रोल रूम में 24 घंटा काम करेगा। वहीं शहर में सुचारू बिजली व किसी अनहोनी से बचाव के लिए मानव बल तथा अन्य कर्मचारियों की विशेष नियुक्ति की गई है। कार्यपालक विद्युत अभियंता राजेश प्रियदर्शी ने बताया कि पूरे दुर्गापूजा पंडाल मे...