अमरोहा, अक्टूबर 13 -- पूजा के लिए जलाए दीपक से घर में आग लग गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। पीड़ित के अनुसार आग लगने से नकदी समेत लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सांथलपुर निवासी रामवीर सिंह पुत्र रामलाल सिंह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। प्रतिदिन की भांति काम पर से घर लौटने के बाद रविवार देर रात्रि उन्होंने घर के मंदिर में दीपक जलाया और पूजा के बाद बच्चों के साथ खाना खाने घर की दूसरी मंजिल पर चले गए। इसी बीच दीपक की चिंगारी से घर की नीचे की मंजिल में आग लग गई। पड़ोसियों द्वारा शोर मचाने पर रामवीर छत पर से परिवार के साथ नीचे आया और ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया। रामवीर ने बताया कि आग से घर में रखी पचास हजार रुपये की नकदी, बच्चों की किताबें, कपड़े एवं घर का जरूर...