गिरडीह, मई 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के विभिन्न गांवों में सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के माहौल में वट सावित्री पूजा की। जिसमें गांव के पास अवस्थित वट वृक्षों की पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु होने की कामना की। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में उपवास रखकर सुहागिनों ने वट यानी बरगद पेड़ के पास पति की लंबी आयु एवं संतान प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना की। महिलाओं ने अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा भी की। प्रखंड के चतरो, नावाडीह, पांडेयडीह, असको, देवरी, घोसे, मंडरो, मानिकबाद, बैरिया, रानीडीह, हरला, ढेंगाडीह, मारूडीह, नेकपुरा, फतेहपुर, घसकरीडीह, जमडीहा, मंझलाडीह आदि गांवों में अवस्थित वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर वट सावित्री पर्व मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...