देवरिया, जुलाई 16 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सावन मास में महेंद्रानाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो रोक मनबढ़ों ने हमला बोल दिया और बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया। हरिचरनपुर निवासी व दुकानदार रामविश्वास पांडेय पुत्र राजेंद्र पांडेय का आरोप है कि वह चौराहे पर दुकान चलाते हैं। जहां बगल के गांव ससरांव के कुछ लोग पूर्व में दुकान से सामान उधार लिए हुए हैं। वह लोग एक बार फिर उधार सामान लेने आए, मना करने पर वह नाराज होकर चले गए। रामविश्वास पांडेय के परिवार के लोग बोलेरो से महेंद्रानाथ पूजा करने जा रहे थे। हरिचरनपुर मोड़ के समीप गांव के ही चार युवकों ने रोक लिया और बोलेरो का शीशा तोड़ तोड़ दिया। यह देख गाड...