फिरोजाबाद, अगस्त 24 -- जसराना कस्बा में रविवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब पूजा के लिए जा रही एक बुज़ुर्ग महिला पर आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया। घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। बुजुर्ग हरवीर निवासी मोहल्ला मझऊआ अपने घर से कस्बा में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रही थे, तभी पीछे से दौड़ते हुए आए सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गली में दूर जाकर गिरी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख आसपास मौजूद राहगीर दौड़े और सांड को वहां से भगाकर बुजुर्ग की मदद की। परिजनों को सूचना दी गई और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...