देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के जलसार पार्क के समीप एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। इस बार चोरी का शिकार बने हैं बिहार के गया जिले से देवघर आए श्रद्धालु, जिनकी लग्जरी गाड़ी से नकदी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के निवासी सुमन कुमार समेत लगभग 28 श्रद्धालु एक लग्जरी वाहन से बाबा नगरी देवघर पहुंचे थे। सभी श्रद्धालु जलसार पार्क के पास गाड़ी को खड़ा कर पूजा-अर्चना के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर की ओर रवाना हो गए। जब वे पूजा के बाद लौटे, तो देखा कि गाड़ी का एक शीशा टूटा हुआ है। अंदर जाकर उन्होंने देखा कि श्रद्धालुओं के बैग में रखे मोबाइल, नकदी और अन्य जरूरी सामान गायब हैं। पीड़ित सुमन कुमार ने तुरंत नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औ...