पलामू, अगस्त 26 -- विश्रामपुर ,प्रतिनिधि। विश्रामपुर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में नवरात्र से पहले गढ़ मोहल्ला समेत नगर परिषद मुख्यालय में खराब पड़े हाईमास्क लाइट व स्ट्रीट लाइट के मरम्मत करवाने का आग्रह किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को समय रहते पूरा किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने अंचलाधिकारी राकेश तिवारी से भी मुलाकात की। सीओ ने पूजा के दौरान हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में पूजा कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार केशरी,संरक्षक विजय कुमार रवि,राहुल वर्मा,जयंत चौहान,दीपक कुमार केशरी समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...