हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार। नवरात्र साधना के प्रथम दिन देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में साधना और स्वावलंबन को जोड़ते हुए पूजा आसन बुनाई और माला निर्माण के नवीन प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या और शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने संयुक्त रूप से किया। यह प्रकल्प गायत्री परिवार की संस्थापिका स्नेहसलिला माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष को समर्पित है। डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि इस प्रकल्प के माध्यम से साधकों के लिए साधना के उपकरणों का निर्माण किया जाएगा, जिससे साधना में शुद्धता, श्रद्धा और संकल्प सुदृढ़ होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...