रामपुर, जनवरी 25 -- नगर स्थित चामुंडा देवी मंदिर में सनातन धर्म की महान परंपरा का निर्वहन करते हुए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कोतवाली टांडा के चौकी दढ़ियाल में नगर के मोहल्ला फत्तावाला स्थित चामुंडा देवी मंदिर मैं पूजा अर्चना द्वारा आचार्य रजनीश मोहन शास्त्री के द्वारा प्रारंभ हुई। प्रबंधन समिति की ओर से सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से विशेष अपील की गई है कि वे इस दिव्य कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। यह आयोजन धर्म के कल्याण एवं सनातन धर्म की रक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है। भागवत कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवन के मूल्यों, नैतिक शिक्षाओं और आध्यात्मिक ज्ञान से अवगत कराया जा रहा है। यह कथा न केवल भक्ति का संचार करती है, बल्कि समाज में सद्भावना और एकता का संदेश भी देती है। मंदिर परिसर में प्रतिदिन ...