भभुआ, जनवरी 27 -- हाथी, घोड़ा, रथ, वाहन, झंडा, बैंड-बाजा संग निकली शोभायात्रा में साधु-संत रहे शामिल भगवानपुर हरसुवंशी मंदिर से निकली शोभायात्रा भभुआ होते हरसुब्रह्म मंदिर में संपन्न हुई (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। हरसुब्रह्म जन्मोत्सव पर भगवानपुर हरसुवंशी महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को काशी के विद्धानों ने वेद मंत्र के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। भक्तों में प्रसाद वितरण के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़ा, रथ, वाहन, झंडा, बैंड-बाजा संग निकली शोभायात्रा में साधु-संत, महात्मा शामिल हुए। हरसु ब्रह्म बाबा को अतिथियों और श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित किया। भोजपुरी के मशहूर कलाकार अंकुश राजा ने अपनी टीम के साथ जहां बाबा की जीवनी पर आधारित गीत पेश किए, वहीं उत्तर प्रदेश के राबर्टसगंज के कटप्पा मामा के कलाकारों द्वारा भगवान शंकर और...