श्रावस्ती, अक्टूबर 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। पूरे जिले में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही घरों में पर्व को लेकर खुशी का माहौल दिख रहा था। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने पूरे दिन निराजल व्रत कर भगवान गणेश की पूजा आराधना करके पति की सुख समृद्धि व लंबी आयु की प्रार्थना की। करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने दिन भर निराजल व्रत रखा और शाम को पूरा शृंगार करके चंद्रमा उदय होने पर पूजन किया और चलनी में पति का चेहरा देख कर व्रत का समापन किया। इस त्योहार को लेकर घरों में काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। इकौना में कपड़ा व्यापारी अजय नैय्यर के आवास पर पंजाबी समुदाय की महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौथ का पूजन किया। इस दौरान कविता नायर ने करवा चौथ की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि करवा चौथ पूजन का मुख्य उद्देश्य पति की लं...