साहिबगंज, जनवरी 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के बर्मन कॉलोनी वार्ड नंबर 6 हरिराम यज्ञ कमेटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के 1 दिन बाद 24 प्रहर लगातार 72 घंटे तक चलने वाले अनवरत हरि नाम संकीर्तन पूरे विधि विधान से गुरुवार को अहले सुबह से प्रारंभ हो गया। पहले दिन से कोलकाता और नदिया से आए शिल्पी के द्वारा कृष्ण जी के नाम, लीला एवं हरे रामा हरे कृष्णा के उद्घोष से पूरा माहौल भक्ति में हो गया। स्थानीय एवं दुर दराज आए भक्त कीर्तन सुनकर मंत् मुग्ध हो उठे। कमेटी के अध्यक्ष किशन बर्मन ने बताया कि लगातार 72 घंटे तक अलग-अलग शिल्पियों के द्वारा ठाकुर जी के लीला प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही मंदिर में राधा कृष्ण, निताई गोड़, के प्रतिमा स्थापित कर गोसाई के द्वारा सुबह दोपहर शाम आरती दो बार होता है सुबह ,दोपहर,शाम को आरती एवं महाभोग प्रतिदिन लगा...