कोटद्वार, जून 10 -- रिखणीखाल ब्लाक की कलिगाड ग्राम सभा में आयोजित तीन दिवसीय भूमिया देवता पूजन कार्यक्रम का समापन हो गया है। क्षेत्र के कलिगाड़ तल्ला एवं मल्ला, रौता और रौतखोली के लखेड़ा परिवारजनों द्वारा अपनी ग्राम सभा में पहली बार भूमिया देवता पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी गांवों वालों ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। आयोजन समिति के हरिकृष्ण लखेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति, बाल मंगलदल और महिला मंगल दल का उल्लेखनीय योगदान रहा। आयोजन में विभिन्न राज्यों में निवास कर रहे गांव के प्रवासी सदस्यों ने पहुंचकर अपनी अपनी भूमिका निभाई। इस दौरान प्रवासी सदस्यों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से हमारी युवा पीढ़ी को गांव से जुड़ने का संदेश में मिलता है। इससे गांवों में भी चहल पहल नजर आती है। आयोजन के दौरान देव पूजन, स...