गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूछताछ केंद्र पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है। फिलहाल कर्मचारियों की कमी के कारण सिटी और विजयनगर साइड अक्सर ट्रेन की जानकारी लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार कर्मचारियों को दो शिफ्ट में ड्यूटी करनी पड़ती है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशन की सूची में आता है। जहां रोजाना हजारों यात्री अलग-अलग राज्यों में ट्रेन से जाने के लिए आते जाते हैं। ऐसे में ट्रेन की समय सारणी, टिकट संबंधी जानकारी और अन्य पूछताछ के लिए यात्रियों का प्रमुख शहर स्टेशन का पूछताछ केंद्र ही होता है। गाजियाबाद स्टेशन पर सिटी साइड और विजयनगर साइड की तरफ पूछताछ केंद्र है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न ट्रेन के बारे में जा...