फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- नवाबगंज। बरतल में सरकारी जमीन और चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश की और अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। विभाग अब अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। राजस्व टीम का नेतृत्व कर रहे लेखपाल सौरभ यादव ने बताया कि गाटा संख्या 889 की जांच के दौरान सरकारी भूमि पर 2 से 3 मकानों का अवैध कब्जा पाया गया है। इन निर्माणों को चिन्हित कर लिया गया है। प्रशासन अब इन कब्जाधारकों के विरुद्ध राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत बेदखली की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। पैमाइश के दौरान टीम को मौके पर 4 मीटर चौड़ा चकरोड मिला, जिस पर एक ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण का प्रयास किया जा रहा था। टीम ने हि...