पटना, सितम्बर 7 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केन्द्रित पुस्तक 'विकास पुरुष का लोकार्पण सोमवार को होगा। बिहार विधान परिषद सभागार में इसका लोकार्पण परिषद के उपसभापति तथा पटना विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. रामवचन राय करेंगे। मुरली मनोहर श्रीवास्तव लिखित यह पुस्तक पैनग्राम पल्बिशर्स (इंडिया), दिल्ली से प्रकाशित हुई है। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद नवल किशोर यादव और बिहार धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...