प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज सेवा समिति की ओर से बुधवार को दारागंज स्थित कार्यालय में प्रयाग भ्रमण कल और आज पुस्तक पर परिचर्चा आयोजित की गयी। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष तीर्थराज पांडेय ने कहा, पुस्तक में शहर के धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के बारे में विस्तार से विवरण दिया गया है। शहर में आने वाले पर्यटकों के दर्शनीय स्थलों से रूबरू कराया जाना चाहिए। डॉ. शंभुनाथ त्रिपाठी अंशुल, पार्षद अनुपमा पांडेय, विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किए। सुनीता विपिन अवस्थी, डॉ. अजय द्विवेदी, संदीप सिन्हा, दिलीप मिश्रा, गोलू चौरसिया, पवन यादव कात्यायनी,प्रभु राज, राकेश चतुर्वेदी, मिथिलेश निषाद, शिव गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...