नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सेना के जवानों, युद्धपोत की डमी, रखे गए उपकरणों के साथ खिंचवा रहे फोटो, ले रहे सेल्फी -विश्व पुस्तक मेले में सशस्त्र बलों की विरासत और सैन्य साहित्य को प्रमुखता नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में इस बार किताबों के बीच देश की सैन्य ताकत भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जैसे ही लोग मेला परिसर में प्रवेश कर रहे हैं सशस्त्र बलों की मौजूदगी, युद्धपोतों की डमी और अत्याधुनिक सैन्य साजो-सामान देखकर रोमांच अपने आप दर्शकों के चेहरे पर छलक पड़ता है। बच्चे हों या युवा, हर कोई इन दृश्यों को कैमरे में कैद करने को उत्सुक दिख रहा है। कहीं सैनिकों के साथ फोटो खिंचवाए जा रहे हैं तो कहीं युद्ध उपकरणों के सामने सेल्फी ली जा रही है। सशस्त्र बलों की गौरवशाली विरासत और सैन्य साहित्य ने इस पुस्तक मेले को देशभक्ति और ज...