लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित नौ दिवसीय गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिसर में आने से पहले समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक श्रीवास्तव 'बाबू, इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार, छात्र नेता शुभम खरवार समेत कई अन्य छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर से पुलिस हिरासत में लेकर हसनगंज थाने ले गई। छात्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व हिरासत में लेकर डराना गलत है। छात्र हित सर्वोपरि है और रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...