रांची, जनवरी 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। मेन रोड स्थित स्टेट लाइब्रेरी की समस्याओं को लेकर विधानसभा पुस्तकालय समिति की टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। समिति की सभापति डॉ. नीरा यादव और सदस्य आलोक सोरेन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षकबादल राज मुख्य रूप से मौजूद थे। डॉ. नीरा यादव ने लाइब्रेरी के अध्ययन कक्षों और हॉल का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने पेयजल व्यवस्था, पुस्तकों के रख-रखाव और छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान छात्रों ने सभापति को लाइब्रेरी की बदहाली और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अभिषेक कुमार ने बताया कि लाइब्रेरी में नाली जाम होने की समस्या गंभीर है, दुर्गंध से पढ़ाई का माहौल प्रभावित होता है। छात्रों का आरोप है कि मेंटेनेंस के नाम पर केवल खानापूर्ति क...