भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोशाला प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के तीसरे दिन सोमवार को कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर ने कहा कि भगवान शिव के बिना प्रभु श्री राम की कथा पूर्ण नहीं हो सकती। कथा के दौरान मां सती और मां पार्वती से जुड़े प्रसंगों का भी वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि मां पार्वती के मन में एक समय उत्पन्न शंका को भगवान शंकर ने दूर किया। वहीं, कथा के बाद श्वेता सुमन द्वारा लिखित व निर्देशित श्री रामलीला में पुष्पवाटिका प्रसंग और सीता स्वयंवर का सजीव मंचन किया गया। प्रभु श्री राम की भूमिका में सुदामा पांडे और सीता की भूमिका में श्वेता सुमन के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर शिव धनुष भंग कर प्रभु राम के द्वारा माता सीता को धर्मपत्नी के रूप में प्राप्त करने का दृश्य विशेष आकर्षण ...