अमरोहा, मई 28 -- लंबे समय से मुंबई की जमीन के लिए अदालती लड़ाई लड़ रहे कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने पुश्तैनी विरासत को बचाने के बाद बड़ा सुकून मिलने की बात कही। कहा कि अदालत ने उनकी पुश्तैनी विरासत को बचाने का काम किया है। गौरतलब है कि शहर के मोहल्ला लकड़ा में जन्मे सैयद अमीर हैदर (कमाल अमरोही) ने बॉलीवुड में बतौर निर्माता निर्देशक अपनी अलग छाप छोड़ी। उनके साथ अमरोहा का नाम भी वैश्विक स्तर तक मशहूर हुआ। बॉलीवुड में पांव जमाने के बाद उन्होंने मुंबई को ही अपना ठिकाना बनाया था। मशहूर अदाकारा मीना कुमारी के साथ उनका दूसरा निकाह भी हुआ था। मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल इलाके में कोजीहोम हाउसिंग सोसाइटी जमीन मामले में अदालत का निर्णय आने के बाद कमाल के बेटे ताजदार अमरोही ने अदालत का आभार जताया। कहा कि 40 साल की लंबी अदालती लड़ाई के बा...