फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। मुर्रा भैंस प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भैंस प्रजाति के पशुओं की दूध रिकॉर्डिंग की जा रही है। विभाग द्वारा अच्छी नस्ल की भैंस पालने वाले पशुपालकों के घर द्वार पर जाकर दूध रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है। इसी योजना के अंतर्गत गांव नीमका के पशुपालक गजराज उर्फ लीलू पुत्र नथूराम की मुर्रा भैंस की रिकॉर्डिंग करवाई गई जिसने रिकॉर्ड 19 लीटर दूध देकर 20 हजार रुपये का इनाम जीता। रिकॉर्डिंग करने वाली पशुपालन विभाग की टीम में मुख्य रूप से उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद डॉक्टर सचिन धनखड़ डॉक्टर पीयूष वीएलडीए राजवेल देशवाल संदीप कुमार अमित कुमार शामिल रहे। रिकॉर्डिंग के बारे में जानकारी देते हुए राजकीय पशु अस्पताल नीमका के इंचार्ज राजबेल देशवाल ने बताया पशुपालन विभाग मुर्रा भैंस पालने वाले पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्...