शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- पुवायां, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को भव्य रन फॉर यूनिटी पदयात्रा निकाली गई। यात्रा स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से शुरू होकर मोहम्दी रोड, शाहजहांपुर रोड, राजीव चौक, राजा मार्केट, कबीरदान बाबा, छावनी, चौराहा बाजार और तिराहा बाजार होते हुए सेंटर चौराहा से खुटार रोड पहुंची, जहां से आगे बढ़कर गांधी पार्क में इसका समापन किया गया। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं और लोगों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। पूरे रास्ते भारत माता की जय, वंदे मातरम् और सरदार पटेल अमर रहें के जयघोष गूंजते रहे, जिससे माहौल उत्साह और देशभक्ति से भर गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, विधायक चेतराम, यात्रा के जिला संयोज...