शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 55 पुवायां, संवाददाता। पुवायां मंडी के सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने आए किसान अतुल कुमार ने केंद्र प्रभारी और उसके दलाल के खिलाफ गुंडों से पिटवाने का आरोप लगाया है। किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। अतुल कुमार ने बताया कि वह 22 जनवरी को धान बेचने क्रय केंद्र पहुंचे। वहां केंद्र प्रभारी और उसके एक दलाल ने 240 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से दलाली मांगी। धान की तौल कराई गई, लेकिन 24 जनवरी को खरीद ऑनलाइन कराने पहुंचे तो दलाल ने तय राशि नहीं देने पर खरीद चढ़ाने से इनकार कर दिया। विवाद बढ़ा और दलाल ने गुंडों को बुलाकर किसान व उसके भतीजे पर मारपीट करवाई। किसान ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है। मंडी में तैनात कथित दलाल पहले भी विवादों में रहा है। उस...